ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के टीकर में उपायुक्त के निर्देश पर जिला खनन विभाग एवं ईचागढ़ पुलिस द्वारा औचक निरिक्षण किया।इस दौरान बालू खनिज लदे हाइवा को रोककर परिवहन कागजात,खनिज की मात्रा आदि की जांच की गई।रविवार शाम 7 बजे डीएमओ ज्योति शंकर सतपती ने बताया कि अवैध खनिज पर लगातार छापामारी किया जाएगा।