राजधानी जयपुर की भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मकान में घुसकर मोबाइल चुराने वाली महिला इमराना को गिरफ्तार किया है.महिलाओं को मकान के अंदर देखकर महिला प्रवेश करती थी,शक होने पर भूख होने का बहाना बनाकर मौके से चली जाती थी.करीब डेढ़ दर्जन से अधिक मोबाइल फोन चुराना महिला ने स्वीकार किया है. डीसीपी नॉर्थ करण शर्मा के निर्देश पर कार्रवाई की गई.