पातेपुर के मौदह बुजुर्ग गांव में दशहरा के मौके पर भव्य रावण दहन का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए 70 फुट के रावण, 65 फुट के कुंभकर्ण, एवं 60 फूट के मेघनाद का पुतला बनाया गया है। मंगलवार की शाम 6 बजे के करीब पूजा समिति के सदस्य लक्ष्मी ठाकुर ने बताया कि पुतला निर्माण के लिए सीवान से कारीगर को बुलाया गया है। पुतला का निर्माण कार्य अंतिम दौर में है।