पिपरौली के वसुधा गांव में सोमवार को 35 वर्षीय दुर्गेश उपाध्याय ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने तत्काल उसे फंदे से उतारा और पिपरौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने दुर्गेश को मृत घोषित कर दिया।