कालापीपल विधानसभा से भाजपा विधायक घनश्याम चंद्रवंशी ने केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी में किए गए बदलाव का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय सामान्य परिवार के लिए बड़ी राहत है।गुरुवार को विधायक घनश्याम चंद्रवंशी ने चर्चा में कहा कि खाने-पीने की वस्तुओं पर जीरो टैक्स, कृषि यंत्रों पर 18% से घटाकर 5% जीएसटी और दवाइयों पर भी राहत दी गई।