दरअसल सागर के पशु विभाग में पशु मालिकों से अवैध तरीके से पैसे वसूलने और दवाइयों को बाहरी दुकानों से खरीदने का मामला सामने आया है। बुधवार की सुबह 10 बजे जानकारी मिली कि पशु विभाग के संभागीय पॉलीक्लिनिक में 5 रूपये की रसीद काट पशु मालिक से 20 रूपये वसूले जा रहे है। जिससे पशु मालिक बेहद परेशान है आला अधिकारियों को सारी जानकारी होने के बाद भी मौन बैठे है।