थाना मेरापुर के गांव सिलसंडा में खेत की मेड काटने को लेकर विवाद हो गया।प्रवीण कुमार खेत की तरफ टहलने गए थे। उन्होंने देखा कि गांव के कुलदीप और मुकेश उनके खेत की मेड काट रहे थे। प्रवीण ने जब उसका विरोध किया तो कुलदीप और मुकेश ने लाठी-डंडे और फावड़ा से उन पर हमला कर दिया।फावड़ा प्रवीण के सिर में लगा और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपी मौके से फरार हो गए