जिले में लगातार हो रही बारिश ने एक बार फिर हालात बिगाड़ दिए हैं। नदियां और नाले उफान पर हैं, वहीं सिंध नदी का जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। नदी में आए उफान के कारण कोलारस विधानसभा क्षेत्र के पचावली गांव सहित नदी किनारे बसे अन्य गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है।भारी बारिश और सिंध नदी में जल स्तर बढ़ने के कारण अटल सागर मडीखेड़ा डैम के 8 गेट खोले गए।