30 साल से अधूरी सड़क पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, धान रोपकर जताया विरोध प्रखंड अंतर्गत मंगूरा पंचायत के हेटली जंगवारी में सड़क निर्माण नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने अनोखे अंदाज में विरोध जताया। ग्रामीणों ने कच्ची सड़क पर धान की रोपाई कर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ गुस्सा प्रकट किया। ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क पिछले 30 वर्षों से है।