यमुनानगर के हथिनीकुंड बैराज पर यमुना के जलस्तर में उतार चढ़ाव जारी है,वही बैराज पर जलस्तर में उतार चढ़ाव से बैराज के सभी गेट खुले है,और बिजली उत्पादन वाले हाइडल नहर को तीन से बंद किया हुआ है,31अगस्त सोमवार रात 8बजे बैराज से मिलीजानकारी के अनुसार रविवार शाम 4बजे दिन का अधिकतम 69876 क्यूसेक पानी दर्ज किया गया, वही दिल्ली को 65854 क्यूसेक पानी डायवर्ट किया गया।