जोगपुर गांव में विद्युत विभाग की लापरवाही आई सामने एफआरटी की टीम नहीं कर रही समय पर काम डूंगरपुर जिले के गलियाकोट उपखंड अंतर्गत जोगपुर गांव में विद्युत विभाग की लापरवाही नजर आ रही है जिसके चलते विद्युत के खंबो और ट्रांसफार्मर पर बरसाती झाड़ियां और बेल दुर्घटनाओं को निमंत्रण दे रही है रमेश लाल ने शुक्रवार शाम 4:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि एफआरटी की टीम क