जयपुर के कानोता इलाके में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बिना हेलमेट बाइक चला रहे युवकों को बीच सड़क पर रोकते नजर आ रहे हैं। गहलोत ने जयपुर-आगरा हाईवे पर अपनी गाड़ी रुकवाई और युवकों को समझाते हुए कहा -"हेलमेट कहाँ है? ऐसे लापरवाही मत करो, हादसा हो सकता है।" युवकों ने जवाब दिया कि वे सिर्फ हॉस्टल तक ही जा रहे थे। यह 12 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.