बायसी अनुमंडल स्थित बुनियाद केंद्र में शुक्रवार को "सुरक्षित शुक्रवार" शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम एवं बुनियाद केंद्र के मास्टर ट्रेनर ने उपस्थित 40 से 50 लाभार्थियों को आपदा प्रबंधन से संबंधित विस्तृत प्रशिक्षण दिया।शिविर में बाढ़ की पूर्व तैयारी, बाढ़ के समय की सावधानियां को बरतने के लिए बताया गया।