गाजीपुर में तबादला एक्सप्रेस के तहत कई थानाध्यक्षों कमान बदली गई है। दरलसल कानून व्यवस्था के मद्देनजर एसपी गाजीपुर डॉ ईरज राजा के आदेश पर कोतवाल दीनदयाल पाण्डेय समेत कई निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों की कमान बदल दी है। तबादला एक्सप्रेस के तहत कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पांडेय को गहमर थाने की कमान दी गई है।