Gandai, Khairagarh Chhuikhadan Gandai | Aug 31, 2025
गंडई में ढेंगर गड़रिया समाज, धमधा-गंडई राज की नई महिला टीम घोषित रविवार 31 अगस्त शाम 7 बजे मिली जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य ढेंगर गड़रिया समाज ने धमधा-गंडई राज के लिए नई महिला कार्यकारिणी की घोषणा 31 अगस्त दोपहर 12 बजे की है। इस नई टीम में श्रीमती त्रिवेणी दुबेले को संरक्षक, श्रीमती ममता पाल को प्रदेश महासचिव और श्रीमती रेखा धनकर को उपाध्यक्ष बनाया गया