राज्य सायबर पुलिस ने नागपुर से शेयर ट्रेडिंग कस नाम पर लाखो रु की ठगी करने वाले आरोपी को नागपुर से गिरफ्तार किया है।जहा सतना निवासी अभिजीत जैन से आरोपी ने करीब 32 लाख रुपए की ठगी की थी।राज्य सायबर पुलिस ने गुरुवार सुबह 11 बजे जानकारी देते हुए बताया की आरोपी ने अभिजीत को शेयर मार्केटिंग में पैसे दोगुना करने का लालच दिया था।लालच मे आकर 32 लाख रु ट्रांसफर किये।