रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने एक्सीडेंट को कम करने के लिए नेशनल हाईवे 30 चाकघाट में हाईवे पर अवैध रूप से बनाए गए कटश को बंद करने के लिए त्यौंथर एसडीएम पी यश त्रिपाठी को निर्देशित किया है आपको बता दें यह निर्देश रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने आज दिनांक 21 अगस्त 2025 के शाम 4:00 बजे दिया है नेशनल हाईवे 30 की सड़क पर अवैध रूप से कटश बना दिए गए हैं ।