इनमें इंदौर रोड, गुप्तेश्वर मंदिर, खेड़ीपूरा, रेलवे और कोर्ट फीडर शामिल हैं। प्रभावित क्षेत्रों में सिंधी कॉलोनी, विपट कॉलोनी, राजधानी कॉलोनी, ड्रीमलैंड कॉलोनी और ब्रजधाम कॉलोनी शामिल हैं। इसके अलावा रौनक बिहार, घंटाघर क्षेत्र, अभिषेक ग्रीन वैली, खेड़ीपुरा, मानपुरा और इमलीपुरा में भी बिजली नहीं रहेगी। बिजली कंपनी ने नागरिकों से अपील की है।