रनिया थाना क्षेत्र के धनजुआ गांव निवासी राहुल कुमार पाल पुत्र रामसनेही उम्र क़रीब 19 वर्ष रनिया स्थित दूध डेरी से कहीं चला गया है, इस संबंध में भाई जितेंद्र कुमार ने अपने भाई के लापता होने की थाना रनिया में तहरीर दी।थाना प्रभारी शिवनारायन सिंह ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर तलाश की गई तथा दो घंटे में गुमशुदा युवक को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।