सोनपुर रेवा घाट गंडक बांध पर एक दर्दनाक हादसा हो गया. तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से घायल महिला की इलाज के दौरान पटना में सोमवार के सुबह करीब 11 बजे मौत हो गई. मृतका की पहचान मकेर थाना क्षेत्र के भाथा बौली निवासी शिवझरी देवी के रूप में हुई है.हादसे के बाद बाइक सवार भागने की कोशिश में गिर पड़ा और अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गया.मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने.........