गंजबासौदा में बरेठ रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में सोमवार सुबह करीब 10 बजे आग लग गई। एटीएम से धुआं निकलता देख आसपास के दुकानदार तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि किसी व्यक्ति ने जलती माचिस की तीली डस्टबिन में फेंक दी थी, जिससे आग लग गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि यह घटना रात को होती तो पूरा एटीएम जल सकता था।