बीते गुरुवार रात खरौझा हिनौती स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में अज्ञात चोरों ने मंदिर में चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया। चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर चांदी का मुकुट सहित एक दर्जन पीतल के घंटे, एक बड़ा घड़ा, पूजा की थाली, दो बल्ब, चांदी के पांच सिक्के, हजारों रुपये से भरी दान पेटी समेत कई कीमती सामान चुरा लिए। शुक्रवार सुबह 08 बजे ग्रामीणों घटना का पता चला।