मानसखंड विज्ञान केंद्र में वन पंचायतों के सशक्तिकरण को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। वैज्ञानिक दृष्टिकोण से वन पंचायतों की संभावनाओं और चुनौतियों पर प्रकाश डाला। गुरुवार शाम करीब 05 बजे तक हुई कार्यशाला को आनलाइन संबोधित करते हुए महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत ने कहा कि मानसखंड विज्ञान केंद्र अल्मोड़ा में कार्बन क्रेडिट मूल्यांकन सेल की स्थापना की जाएगी।