अलवर ग्रामीण विधायक टीकाराम जूली ने शनिवार सुबह 11:00 बजे अपनी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए मुख्यमंत्री को राजस्थान के दक्षिण पूर्वी हिस्सों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को तत्काल आपदा ग्रस्त घोषित करने का आग्रह किया।प्रदेश में कई जिलों में बाढ़ जैसी विकट स्थिति बनी हुई है।मेरा आप सभी से विनम्र आग्रह है कि अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें, धैर्य बनाए रखें।