चेवाड़ा थाना पुलिस ने पावापुरी अस्पताल से इलाज के बाद कुख्यात अपराधी दिलखुश कुमार को कड़ी सुरक्षा में शुक्रवार 10:00 बजे शेखपुरा जेल भेज दिया है। दिलखुश करीब दो महीने पहले चकंदरा पैक्स अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह पर जानलेवा हमले का आरोपी है। पुलिस के अनुसार, उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर अन्दौली गांव में हमला किया था।