टोंटो हेंदेबुरु मे शनिवार 11बजे सुबह प्रबंधन समिति एवं ग्राम सभा मे, रसोईघर की मरम्मती, स्कूल की चाहरदिवारी,, छात्र छात्राओं के लिए शौचालय निर्माण के साथ साथ गाँव मे नशा मुक्ति के लिए जनजागरण, बालविबाह पर रोकथाम पर सर्वसहमति बनाई गई, बैठक मे पूर्व मुखिया बाबूराम लागूरी, समिति अध्यक्ष संजय लागूरी मुंडा दामू लागूरी सहित काफ़ी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित हुए