फरसगांव नगर में आदर्श कॉलोनी में PTI जागृति पटेल के घर शुकवार की रात एक विशालकाय सैंडबोआ सांप घुस गया। जिसकी सूचना जागृति पटेल ने दोस्तो को दी,जिसके बाद एक नहीं बल्कि नगर के तीन स्नेक कैचर तत्काल मौके पर पहुंचे। जहां सीनियर स्नेक कैचर धीरज सागर और सनी ठाकुर के साथ गोलू यादव तीनों ने विशालकाय सैंड बोआ सांप का सफल रेस्क्यू कर जंगल में ले जाकर उसे छोड़ दिया गया