नगर के हनुमान मंदिर हाल में पतंजलि योग समिति की संरक्षिका हीरा मुरारी के मार्गदर्शन में रविवार सुबह सात बजे योग शिक्षिका वंदना जोशी, मुन्नी खड़ायत, किरन पुनेठा, निर्मला मुरारी और वीना जोशी के नेतृत्व में एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य थीम पर कॉमन योगा प्रोटोकाल का अभ्यास किया गया। शिविर में कई योगासन का अभ्यास करवाया गया।