अमैठी निवासी देव झा शिवराम चौक पर सकरी मिल एसबीआई शाखा के माध्यम से ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं। देव झा बैंक से दो लाख 80 हजार रुपये निकासी कर शिवराम चौक स्थित अपने ग्राहक सेवा केंद्र के लिए दिन रवाना हुए। इस बीच बरही चौक के निकट घात लगाए बैठे तीन बदमाशों ने पिस्टल के बल पर घेर लिया। बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला। CCTV कैमरा के फुटेज से जांच शुरू