खेतड़ी थाना पुलिस ने बैट्री चोरी के मामले का खुलासा करते हुए तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी कैलाशचंद की नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की। 3 सितंबर को ग्राम चिरानी की ढाणी लगरियावाली में घर के बाहर खड़े ट्रक से दो एक्साइड बैटरियां चोरी हो गई थीं। वाहन मालिक विजेंद्र सिंह ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।