रविवार की अपराह्न 4 बजे सूरजगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र में बड़ी दुर्गा मंदिर सूरजगढ़ा परिसर से 45 कांवरिया का जत्था गाजे बाजे के साथ भाया सुल्तानगंज देवघर, बासुकीनाथ धाम एवं तारापीठ के लिए रवाना हुआ. यहां वार्ड सदस्य अमित भाई पटेल ने पिता काटकर जनता को रवाना किया. इसके पहले जत्था में शामिल कांवरिया रामायण कालीन महत्व वाले गौरी शंकर धाम में पूजा अर्चना की.