पिछले लगभग 3 दिन पहले पथ संचालन का रास्ता रोककर हंगामा करने व सौहार्द्र खराब करने वालों के खिलाफ पुलिस व प्रशासन अब एक्शन मोड में आ गया। अब हंगामा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। बुधवार को सुबह 11 बजे के करीब कोतवाली पुलिस से ली जानकारी के अनुसार मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें कोर्ट में पेश कर दो दिन के पीसी रिमांड पर लिया है।