भ्रष्टाचार के एक मामले में बीते मंगलवार को पटना की विजिलेंस टीम ने डंडारी अंचल कार्यालय परिसर पहुंचकर डंडारी अंचलाधिकारी राजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इस गिरफ्तारी के बाद जहां प्रशासनिक महकमों में हलचल मच गई है। वहीं इस पर अब सवाल भी खड़े हो रहे हैं। गुरुवार को दोपहर करीब दो बजे अंचलाधिकारी के कार्यालय बंद पाया गया और सीओ ने विरोध जताया है।