हरियाणा के पानीपत की हनुमान कॉलोनी निवासी शहजाद अली ने कैराना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। बताया है कि गुरुवार की दोपहर करीब एक बजे वह बाइक द्वारा कैराना कचहरी में किसी कार्य से आया हुआ था। वह बाइक खड़ी कर अपने अधिवक्ता के चैंबर पर चला गया। वापस लौटा, तो बाइक गायब मिली, जिसे अज्ञात द्वारा चोरी कर लिया गया।