सारवां नारंगी पंचायत अंतर्गत के केसीरायडीह निवासी अवलेश झा झांकी करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। टीम बादल के सहयोग से शव का पोस्टमार्टम करवाया गया और पैतृक गांव भिजवाया गया सूचना मिलने पर पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने शौककुल परिजनों से मिलकर संभव सरकारी सहायता दिलवाने आश्वासन दिया। युवक सरल स्वभाव मृदु भाषी के थे उनकी मौत से गांव में शोक की लहर है।