वाराणसी के कपसेठी थाना क्षेत्र के सरावा गांव में चोरों ने शनिवार की भोर लगभग 4 बजे एक घर को निशाना बनाते हुए करीब 8 लाख के आभूषण और नकद चोरी कर लिये। चोर दीवार तोड़कर घर में प्रवेश किया और दो बड़ी पेटियां उठाकर लेकर खेत के सिवान की तरफ चले गये आपको बताते चले कि पीड़ित शिव सागर उर्फ बंटी पाल दूध एवं छेना का कारोबार करते हैं।