बिहारशरीफ प्रखंड के महानंदपुर गांव में एक घर में बोरिंग से गर्म पानी निकल रहा है उंक्त बातो की जानकारी मंगलवार की शाम 4 बजे दी गई। विगत चार दिनों से निकल रहा गर्म पानी आस-पास के गांव में चर्चा का विषय बना है। लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। किन्हीं का मानना है कि पानी में गंधक की मात्रा है तो किसी का कहना है कि मोटर में किसी प्रकार की खराबी होगी। हलांकि मका