आजमगढ़ जनपद में सरायमीर कोतवाली कि पुलिस टीम ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देश पर अपराध और अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियंत्रण के क्रम में बीती रात्रि मुखबिर की सूचना पर पवईलाडपुर के मकान में एक महिला व एक व्यक्ति दरवाजा के पीछे एक स्टील के डिब्बे में पुडिया लेकर बैठे है, दरवाजा खटखाने पर एक व्यक्ति दीवाल फांदकर भाग गया है।