थाना जैदपुर पुलिस ने सोमवार करीब 5:30 बजे जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस टीम द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआं खेल रहे 05 अभियुक्तगण जैदपुर थाना क्षेत्र के इसराईल पुत्र खलील अहमद, मो0 शोएब पुत्र मो0 सफी, सोमेश कुमार पुत्र सूरज, सोहेल पुत्र अब्दुल बारी, मो0 सानूर पुत्र तसउव्वर अली को गिरफ्तार किया गया।