गोड्डा रतौरा चौक के निकट 21 अगस्त गुरुवार की रात 9:00 बजे श्री श्री 1008 मां वैष्णो दुर्गा पूजा समिति की बैठक की गई।बैठक में आगामी दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाने,मंदिर और मंदिर परिसर,पूजा पंडाल के साथ-साथ साफ सफाई,सुरक्षा व्यवस्था,पेयजल सहित अन्य सभी आवश्यक नियमों और कार्य पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।15 वर्ष पुराने समिति को ही कायम रखने का निर्णय लिया गया