गजरौला के तिगरी गंगा धाम में चोरों का आतंक घर में कुमल लगाकर सोने चांदी के आभूषण सहित नगदी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। रविवार सुबह करीब 8:00 बजे के आसपास में परिवार के लोगों ने घर में कुमल लगा देखा तो उनके होश उड़ गए, गांव तिगरी में सरफुद्दीन का परिवार रहता है। सरफुद्दीन ने बताया है कि चांदपुर में स्थित वह अपने रिश्तेदारी में गए हुए थे।