डूंगरपुर। गणेश उत्सव को लेकर नगर परिषद डूंगरपुर ने भी तैयारी शुरू कर दी है। शनिवार काे सभापति अमृत कलासुअा ने शनिवार शाम 4 बजे परिषद की सभाभवन में गणपति मंडल के पदाधिकारियाें की बैठक ली। उन्हाेंने बताया कि इस बार नवाचार करते हुए शहर के पंजीकृत गणपति मंडल में मिट्टी की गणपति स्थापना करने पर प्रसाद, फुलमाला की व्यवस्था नगर परिषद की ओर से रहेगी।