आज दिनांक 25 अगस्त 12:00 मौज्जमपुर नारायण के निकटवर्ती गाँव मुंगरपुर में हिन्द युवा महाशक्ति सेना टीम के द्वारा युवा चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें जिले सिंह को तहसील सचिव नजीबाबाद नियुक्त किया गया! टीम के रास्ट्रीय अध्यक्ष हरवेंद्र राणा, ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप इस देश का भविष्य हो अपने परिवार का सुनहरा सपना हो, सृष्टि के संचालक हो ।