बेनीपट्टी प्रखंड के अरेर थाना क्षेत्र के डुमरा गांव स्थित बछराजा नदी पर निर्माणाधीन पुल के निकट मिट्टी का धंसना गिरने से उसमें दबकर एक बालक की दर्दनाक मौत हो गई। मृत बालक की पहचान डुमरा गांव के ही वार्ड संख्या 14 के राम इकवाल पासवान एवं चिंता देवी के पुत्र कन्हैया कुमार पासवान (11 वर्ष) के रुप में हुई है। मृत बालक कुल दो भाई व दो बहन में दूसरे नबर पर था।