पालकोट थाना क्षेत्र के सुरसा गांव निवासी 40 वर्षीय महिला मंगरिता बा बकरी चराने के क्रम में पैर फिसलने से पहाड़ से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक महिला अपनी बकरियों को लेकर देमता पहाड़ चराने गई थी। लगातार बारिश के कारण पहाड़ में फिसलन हो गया था। पैर पढ़ते ही महिला सर के बल पहाड़ से नीचे गिर गई।