दिनांक 22 अगस्त शुक्रवार 9 बजे टकाना तिराहे पर शहीद सिपाही देवेंद्र चंद्र शौर्य चक्र की पुण्यतिथि मंगाई मनाई गई। इस मौके पर पू0सै0सं0 के सदस्यों के साथ-साथ महार रेजीमेंट व राजपूताना राइफल के सैनिक मौजूद रहे। सभी ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद देवेंद्र चंद 1994 को सोमालिया में उग्रवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए थे।