चम्बा- पठानकोट एनएच पर रविवार को उस समय एक बड़ा हादसा होने से टल गया जब बाथरी के समीप चलती बस और कार भूस्खलन की जद में आ गए। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ। यदि बस और कार सड़क से नीचे लुढ़क जाते तो जानी नुकसान भी हो सकता था। जिला चम्बा में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है और पहाड़ों के दरकने से भूस्खलन हो रहे हैं।