नीमच जिले के रामपुरा के पास स्थित खिमला प्लांट में एक बस ने बाइक सवार तीन मजदूरों को टक्कर मार दी। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। घटना गुरुवार सुबह 9.30 बजे की है। हादसे के बाद मृतक मजदूर के परिजन ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। सुबह 11.30 ग्रामीणों ने अमरपुरा में चक्काजाम कर दिया। हादसे वाली बस में तोड़फोड़ कर उसे आग के हवाले कर दिया।