नगर में लंपी वायरस का प्रकोप, बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं की सेवा जारी नगर में पिछले कुछ दिनों से लंपी वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। इससे गायों एवं अन्य पशुओं में संक्रमण फैल रहा है। इस गंभीर परिस्थिति में बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं और संक्रमित पशुओं का टीकाकरण (वैक्सीनेशन) करवा रहे हैं।