करशैईगाड़ में नंद लाल पुत्र भदरू राम का रिहायशी मकान मंगलवार सुबह 9 बजे भारी बारिश होने से क्षतिग्रस्त हो गया है। मकान के पिछले हिस्से में मलवा आने से रसोई घर में दरारें आई हैं। सूचना प्रशासन तक पहुंचा दी गई है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जैसे मौसम साफ होता है उसके बाद प्रशासन की टीम को मौके पर स्थिति का जायज़ा और नुकसान का आंकलन करने भेज दिया जाएगा।